बैराड में RSS ने निकाला विशाल पथ संचलन, जगह जगह हुई फूल वर्षा

बैराड़ ।बीते रोज जिले के बैराड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बैराड द्वारा विजयदशमी उत्सव के उपलक्ष्य में विशाल पथ संचलन निकाला गया। यह पथ संचलन नगर के ठाकुरबाबा मंदिर पर से प्रारंभ किया गया शाम 4 बजे संघ के संस्थापक सहित भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवधेश गोस्वामी जिला शारीरिक प्रमुख व खंड संघ चालक अजय शंकर त्रिपाठी उपस्थित रहे। इस दौरान श्री गोस्वामी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में नागपुर में एक छोटे से रूप से की गई जहां सगठन निरंतर कार्रयरत रहते हुए आज विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है इसी क्रम में बैराड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक विजयदशमी पर स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाता है।

विजयदशमी उत्सब के तहत आज बैराड़ में हिन्दू समाज एकत्रित होकर संचलन के रूप में संघ शक्ति का प्रदर्शन करेगा। इस दौरान बैराड़ नगर के ठाकुरबाबा मंदिर से प्रारंभ पथ संचलन गली – मोहल्लों से होते हुये मातारोड़ पर पहुचा जहां से नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये धोरिया रोड़ से निकलते हुए कन्याशाला मैदान में पहुंचा जहां कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस दौरान नगरवासियों द्वारा जगह जगह पुष्पाबर्षा के साथ स्वयंसेवकों का स्वागत किया। संचलन में करीब 2 सैंकड़ा से अधिक की संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वयंसेवक मौजूद रहे। संचलन में राज्यमंत्री प्रहलाद भारती भी शामिल हुए। इस अवसर पर खंड संघचालक तहसील कार्यवाह नागेन्द्र शर्मा, शारीरिक प्रमुख विकास तोमर, प्रचार प्रमुख सुनील शर्मा, मधुसूदन शर्मा,अंकुर गर्ग, लक्ष्मण सिंह रावत, डॉ तुला राम यादव आदि सहित अन्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *