बैराड के भू- माफियाओं के चक्कर में पिस गए 200 परिवार,भू माफियाओं ने सरकारी जमींन बेच दी, अब नोटिस जारी हो गए

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड नगर परिषद क्षेत्र से आ रही है। जहां बैराड में भू माफियाओं ने सरकारी जमींन को ही बेच डाला। जिसके चलते अब हाईकोर्ट से इस मामले में पीआईएल दाखिल होने के बाद 200 परिवारों के समक्ष छत छिनने का डर सताने लगा है। इसे लेकर दो दिन पहले राजस्ब की ​टीम पहुंची और इस जमींन की नापतौल की। जिसके चलते कल शिवपुरी में कलेक्टर के पास यह लोग एकजुट होकर आए और कलेक्टर से गुहार लगाई।

विदित हो कि कई वर्ष पूर्व बैराड़ को पंचायत से नगर परिषद बनाने के लिए कालमढ़ पंचायत और भदेरा पंचायत को मिला लिया गया था। इसके बाद कालमढ़ और भदेरा पंचायत, बैराड़ नगर परिषद का हिस्सा हो गई थी। इसके बाद अब बैराड़ नगर परिषद में कालमढ़ क्षेत्र की सर्वे नंबर 571 धौरिया रोड़ की भूमि पर शासन ने कॉलेज बनाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को आवंटित कर दिया है।

जबकि इस सरकारी भूमि पर पंचायत के समय से 200 परिवार कच्चे-पक्के मकान बनाकर रहते हुए आ रहे हैं। ऐसे में अब सभी 200 परिवारों के सामने निवास की समस्या खड़ी हो गई है। अगर कॉलेज बनाने के लिए इन लोगों के मकान हटाए गए तो वह लोग कहां रहेंगे। इसी समस्या को लेकर यह लोग आज जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से आशियाना बचाने की गुहार लगाई।

बता दें कि पूर्व में भी इस जमीन को खाली करवाने का प्रयास किया गया था लेकिन उस वक्त पूर्व विधायक ने तात्कालिक सीएम शिवराज सिंह से ग्रामीणों के साथ मुलाकात कर रोक लगवा दी थी साथ ही सीएम ने सभी को उस जमीन के पट्टे देने की भी बात कही है। लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद पुनः कॉलेज की जमीन को खाली कराने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम से ग्रामीण सहम गए हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *