ग्राम धोवनी में भी कल होगी भगवान शिवजी,राधाकृष्ण जी,हनुमान जी के मंदिर की प्राण- प्रतिष्ठा

शिवपुरी। कल पूरे देश में दूसरी दीपावली मनाने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर कल पूरे देश में भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर भजन कीर्तन होगे। इसी बीच कल डूब क्षेत्र में लंबे समय से अपनी प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहे भगवान शिवजी, राधाकृष्णजी और हनुमान जी को उनके नए मंदिर में बिराजमान किया जाएगा।
इसके चलते कल से इन मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा की शुरूआत होगी। उसके बाद 25 जनवरी को हवन पूजन के बाद राधाकृष्ण सेवा समिति धोवनी एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम धोवनी द्धारा 26 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
Advertisement