पत्नि को छोड जीजा अपनी साली को लेकर भाग गया, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना क्षेत्र के महदेवा गांव से आ रही है। जहां अपनी ही साली को उसका ही जीजा बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया। इस मामले की शिकायत साली के पति ने पुलिस थाना छर्च में की। परंतु पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की तो आज पति पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए पति फत्ते पुत्र शंकर कुशवाह निवासी महदेवा थाना छर्च ने बताया कि उसकी पत्नी रक्षाबंधन को मायके गई थी जहां से उसकी पत्नी को उसका जीजा दान सिंह कुशवाह भगाकर ले गया। पीड़ित ने बताया कि उसको शंका है कि उसकी पत्नी को उसके जीजा ने गुजरात में कहीं बेच दिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देते हुए पीड़ित पति ने पुलिस से पत्नी और बच्चों को खोज कर वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
Advertisement