सबारियों से भरी बस के ड्रायवर ने टैक्सी को मारी कट,टैक्सी पलटी, मासूम सहित चार लोग घायल​

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के पारागढ़ तिराहे पर ओवरटेकिंग के दौरान एक बस की कटबाजी का शिकार हुई सवारियों से भरी बैटरी चलित टैक्सी पलट गई। इस घटना में टैक्सी ने सवार एक बच्चा सहित चार लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बैटरी चलित टैक्सी के चालाक अयोध्या कुशवाह ने बताया शुक्रवार शाम कि वह सवारियों को भरकर नरवर के बाजार से कटेंगरा गांव जा रहा था। इसी दौरान पारागढ़ तिराहे के पास करैरा की ओर से आ रही राधिका बस सर्विस की तेज रफ्तार बस ने सामने कट मार दी थी उसने टैक्सी को बचाने के लिए सड़क से नीचे उतार दिया था। इसके बावजूद बस का हिस्सा टैक्सी से टकरा गया था।

जिससे टैक्सी सड़क से नीचे जाकर पलट गई। इस घटना में उसके साथ टैक्सी में सवार सोनू, पार्वती,एक बच्चा सांतनू और नंदपुर गांव की रहने वाली एक महिला घायल हुई है। सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *