तीन माह पहले शिवपुरी से मजदूरी करने गए 35 मजदूर गायब, 10 दिन से नहीं लग रहा किसी का फोन, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस ​थाना क्षेत्र के ग्राम सेसई से आ रही है। जहां बीते तीन माह पहले गांव का ड्रायवर 35 मजदूरों को लेकर मजदूरी के लिए कर्नाटक ले गया था। तभी से यह लोग वहां मजदूरी कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान पिछले 10 दिनों से सभी मजदूरों के मोबाइल फोन अब बंद आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों से बंदूक की नोंक पर जबरदस्ती मजदूरी कराई जा रही थी। पिछले 10 दिनों से मजदूरों के मोबाइल बंद होने से अनहोनी की आशंका से आशंकित मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

शनिवार को एकजुट हुए सभी मजदूरों के परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस से मजदूरों को वापस लाने की गुहार लगाई है जिस पर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने साइबर सेल को इस मामले को ट्रेस करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने मजदूरों को परिजनों का आश्वासन दिया है कि जल्दी पुलिस उनका पता लगा लेगी।

ये मजदूर हुए लापता
जो लोग लापता हैं उनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं: अनिल, खुशबू, अमर, वर्षा, प्रांशी, हसीना, छेंगा, सुखवीर, रेक सिंह, दामेती, सुशीला, रोशन, राजा बेटी, बंटी, सलीम, वर्षा, राधा, बंटी, पवन, उदय, केपी, सतीशइन लोगों को कर्नाटक जाने के लिए एक गाड़ी में बैठाया गया था। लेकिन 3 माह बाद भी इन लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इनका मोबाइल भी बंद है। इन लोगों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्हें डर है कि इन लोगों को जबरदस्ती बंदूक की नोक पर काम कराया जा रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *