स्मैक के आदि युवक को नहीं मिली स्मैक,खा लिया जहर,गंभीर

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के फक्कड कॉलोनी से आ रही है। जहां एक युवक ने अपने ही घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके चलते युवक की हालात बिगडने लगी। परिजन तत्काल युवक को लेकर जिला चिकित्सायल पहुंचे। जहां युवक का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार रामनिवास बाथम पुत्र रामस्वरूप बाथम उम्र 30 साल निवासी फक्कड कॉलोनी ने आज अपने ही घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे युवक की हालात बिगडने लगी। इस मामले की सूचना पर परिजन युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवक का उपचार जारी है।

युवक के परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा बीते कुछ दिनों से स्मैक का आदि हो गया था। जिसके चलते वह स्मैक पीता था। दो दिन से परिजनों ने उसकी स्मैक पर अंकुश लगाने के लिए उसे रोकने का प्रयास किया। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। अब सबाल यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *