शिकार की तलाश में पेड पर चढ गया तेदुआ,कैमरे में कैद, जमकर हो रहा है वायरल

शिवपुरी। जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र नरवर सतनवाडा मार्ग पर एक पेड पर चढे हुए तेंदुए का वीडियों जमकर वायरल हो रहा हे। इस वीडियो में तेंदुआ घात लगाए पेड पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। इसे राजगीरों ने कैमरे में भी कैद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सतनबाड़ा-नरवर मार्ग के बीच घनघोर जंगल में पड़ने वाले झिरना क्षेत्र में एक पेड़ पर चढ़ तेंदुए को राहगीरों द्वारा देखा गया था। तेंदुआ करीब 20 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा हुआ था। बताया गया है कि तेंदुआ शिकार की तलाश उंचाई से कर रहा था। पेड़ पर चढ़े तेंदुए की इस मूवमेंट को राहगीरों द्वारा मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया है। वीडियो दो रोज पहले का बताया गया है। जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

यहां बता दें कि सतनबाड़ा-नरवर मार्ग के बीच घनघोर जंगल में पड़ने वाला झिरना क्षेत्र को तेंदुए अपने लिए मुफीद मानते है इस क्षेत्र से गुजरने वाले राहगीरों को कई बार तेंदुए शिकार की घात लगाए देखे गए हैं। तेंदुओं को इस क्षेत्र में अक्सर देखे जाने की वजह घनघोर जंगल और पर्याप्त पानी की व्यवस्था को माना जाता है जिससे अन्य जंगली जानवर भी अक्सर इस क्षेत्र में आते-जाते रहते हैं और तेंदुए को अपना शिकार तलाशने में मशक्कत नहीं करनी पड़ती है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *