38 महीने का किराया लेने बुजुर्ग ने 38 बार की शिकायत : नहीं हुई सुनवाई तो कलेक्टर से लगाई गुहार, बाबुओं को फटकार

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट से आ रही है जहां बीते रोज मंगलवार को अपनी फरियाद लेकर आए एक बुजुर्ग ने मदद की गुहार लगाई है। बुजुर्ग ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए कहा कि पिछले 38 माह से मुझसे किराए पर ली गई संजीवनी क्लिनिक का भुगतान नहीं किया गया है। जिसकी शिकायत में 181 पर लगा चुका हूं और सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत लंबित थी। सीएमएचओ को तो कई पत्र दे चुका हूं. ना तो जनसुनवाई में शिकायत का समाधान हुआ और ना ही कोई जवाब आया। इसलिए परेशान होकर दोबारा जनसुनवाई में आया हूं, यदि कार्रवाई कर देंगे तो मुझे बुजुर्ग को बार-बार किराया मांगने परेशान नहीं होना पड़ेगा। शिकायत पर से कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी से की तो उन्होंने तुरंत सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन को निर्देश दिए कि वह संबंधित बाबुओं को बुलाकर निराकरण कराएं।
दरअसल 78 वर्षीय बुजुर्ग मुन्नालाल भार्गव निवासी जवाहर कॉलोनी ने आरोप लगाया कि मार्च 2019 से अनुबंध अनुसार उनका संजीवनी क्लीनिक का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। जुलाई 2023 तक यहां पर क्लीनिक का संचालन हुआ है और विभाग ने अब तक एक भी रुपया नहीं दिया है। जिससे उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने सुना तो उन्होंने तुरंत सीएमएचओ को कहा कि जिन बाबुओं को यह जिम्मेदारी दी गई है उन्हें बुलाए। इसके साथ ही बुजुर्ग ने कहा कि उसे सीएमएचओ ने 21 सितंबर 2023 को आश्वासन दिया था कि तीन दिन में इसका निराकरण हो जाएगा। तब से लेकर अब तक 6 महीने का समय हो गया है, ऐसे में शिकायत करने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया अब उसका पैसा उसे कैसे वापस मिलेगा। पीड़ित के आवेदन पर तुरंत बाबुओं को बुलाकर शिकायत का समाधान करने के निर्देश कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने दिए हैं।