खेत में खडी सरसों की फसल में छोड दिए मबेशी,युवक ने रोका तो एक घंटे तक खेत में पटककर पीटते रहे

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के जुझाई गांव से आ रही है। जहां पुरानी रंजिश के चलते गांव की ही आरोपीयों ने एक युवक के साथ बडी ही बेरहमी से मारपीट की है। युवक का आरोप है कि आरोपी लगभग 1 घंटे तक उसे बेरहमी से पीटते रहे। उसके बाद जब वह बेहोश हो गया तो आरोपी उसे मरा हुआ समझकर छोडकर भाग गए। परिजन युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
अस्पताल में भर्ती किसान अनिल शर्मा ने बताया है कि उसकी गांव के अमन जाटव और उसके परिवार से पुरानी रंजिश चली आ रही है। जिसके चलते बीती रात्रि आरोपी अमन जाटव,छोटू जाटव् और बलवीर जाटव ने उसके खेत में खडी सरसों में अपने मवेशी चरने घुसा दिए। पीडित युवक ने बताया है कि रात्रि में लगभग 3 बजे वह खेत पर पहुंचा और तीनों आरोपीयों से पशुओं को बाहर निकालने की कहा तो आरोपीयों ने अनिल शर्मा पर हमला बोल दिया।
इस ठंड के बीच तीनों आरोपी मिलकर युवक को खेत में पटककर लगभग 1 घंटे तक पीटते रहे। उसके बाद जब युवक बेहोश हो गया तो उसे मरा हुआ समझकर आरोपी वहां से भाग गए। तभी परिजन खेत में पहुंचे और युवक को उठाकर अपने साथ थाने लेकर पहुंचे। जहां युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए उसे तत्काल करैरा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
