पूर्व CM शिवराज के बापस लाने लगाए महिलाओं ने नारे, बोली जब तक मामा थे सब ठीक था,अब तो लाईट भी नहीं मिल रही

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में वार्ड क्रमांक 30 सईसपुरा से अपनी फरियाद लेकर पहुंची लगभग आधा सैकडा महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि उनके घर में बीते 15 दिन से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प पडी हुई है। इस मामले की शिकायत वह कई बार बिजली विभाग के कार्यालय में कर चुकी है। परंतु उनकी सुनवाई नहीं हो रही। यह सब परेशानी हो रही है शिवराज सिंह चौहान के पद पर से हटने के बाद। महिलाओं ने इस दौरान मामा जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
कलेक्टर के पास पहुंचे सईसपुरा क्षेत्र के चीरा बाबा मंदिर के पीछे रहने वाली हेमा बाथम ने बताया कि उनके क्षेत्र में 50 से अधिक घरों की बिजली सप्लाई बंद पड़ी हुई है। जिसके चलते उनके बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है साथ ही उन्हें घर के काम करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हेमा बाथम ने बताया उनके क्षेत्र का बिजली का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था। जिसे बिजली विभाग के द्वारा बदल दिया गया था। लेकिन बदले हुए ट्रांसफॉर्मर से उन्हें बिजली नहीं मिल पा रही है। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को कर चुके हैं। लेकिन अब तक सुनबाई नहीं हुई है।
महिलाओं का आरोप है कि उनके क्षेत्र में बिजली विभाग ने खराब ट्रांसफार्मर को लगा दिया गया है जिससे उन्हें बिजली की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। आज सभी महिलाओं ने अपने घर के बाहर निकलकर विरोध व्यक्त किया है अगर उनकी समस्या का निदान नहीं किया गया तो वह बिजली दफ्तर पर जाकर धरना प्रदर्शन करेंगी।