SHIVPURI NEWS- खूबत घाटी में फिर डिवायडर से टकराई कार,दो लोग घायल, कल भी हुआ था हादसा

शिवपुरी। खबर जिले के खूबत घाटी के पास आ रही है जहां आज दोपहर एक कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में कार सवार दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सतनबाड़ा थाना पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया है।
कार सवार शिवपुरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार खूबत घाटी के एक खतरनाक मोड़ पर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार का ड्राइवर बंटी गुर्जर और एक अन्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही सतनबाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पहले घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया साथ ही कार को सड़क से हटवाया गया।
खूबत घाटी के इस मोड़ को कई साल पहले ही ब्लैक स्पॉट घोषित किया जा चुका है। इसके बाद माधव नेशनल पार्क को ध्यान में रखते हुए एनजीटी के नियमों के तहत फिर से सड़क और ओवर ब्रिज का निर्माण करवाया गया। लेकिन इस ब्लैक स्पॉट को खत्म नहीं किया गया। जिससे आय दिन खूबत घाटी के इस मोड़ पर सड़क हादसे हो रहे हैं। बता दें बीते रोज एक ट्रक पलट गया था जिसमें भरा सामान स्कूल बस और एक अन्य ट्रक से टकरा गया था। इस घटना में बस में सवार स्कूली बच्चे बाल बाल बचे थे। इसके अतिरिक्त कुछ रोज पूर्व एक आलू और प्याज से भरा ट्रक भी इस ब्लैक स्पॉट पर पलट चुका है।
