25 साल के शनि जैन को कार्डियक अरैस्ट,झांसी में तोडा दम,दुकान पर बैठे बैठे हुआ था सीने में दर्द

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक 25 साल के युवक की दिल का दौरा पडने से मौत हो गई। यह युवक सुबह अपने घर से नहाकर मंदिर गया और उसके बाद वह दुकान पहुंचा। जहां उसे दिल का दौरा पडा जिसके चलते परिजन उसे झांसी लेकर गए। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शनि जैन उर्फ निक्की जैन पुत्र धर्मेन्द्र उर्फ बल्लू जैन मामा उम्र 25 साल निवासी कुशवाह मोहल्ला खनियाधाना अपने खनियांधाना में ही किराने की दुकान करता है। आज सुबह वह अपने घर से उठकर नहा धोकर मंदिर गया था। जहां दर्शन करने के बाद उसने अपनी दुकान खोली। उसके बाद उसे सीने में दर्द हुआ तो उसने अपने पिता को फोन किया।
जिसके चलते पिता ने तत्काल पास में ही स्थिति छोटे बेटे को फोन लगाकर कहा कि वह उसे अस्पताल लेकर चला जाए। जिसके चलते उसका भाई अपने बडे भाई को अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कहा कि उसे दिल का दौरा पडा है वह उसे लेकर तत्काल झांसी चले जाए।
जिसके चलते परिजन उसे लेकर तत्काल झांसी के पीताम्बरा हॉस्पीटल लेकर पहुंचे। जहां युवक को डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया और युवक को आराम भी मिल गया। परंतु उसके कुछ देर बार फिर से सीने में तेज दर्द हुआ और युवक ने अस्पताल में ही दम तोड दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाला है। शनि के एक भाई और एक बहन है।

