ट्रैक्टर चोरी के मामले में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने पकडा

शिवपुरी। आज शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह भदौरिया के द्वारा लबिंत अपराधों मे फरार अरोपियों की धर-पकड़ के लिये विशेष अभियान चलाने के लिये आदेशित किया गया था । इसी के चलते आज कोलार पुलिस ने एक 5 हजार के इनामी बदमाश को दबौचा है।
कोलारस थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई ने बताया है कि कोलारस थाने में बीते 2019 में एक ट्रैक्टर चोरी के मामले में फरार चल रहे बदमाश लल्ला उर्फ अजीत पुत्र बकील सिंह गुर्जर उम्र 28 साल निवासी बिरूगां थाना सुमावली जिला मुरैना को पुलिस ने देहरदा चौराहे पर से दबौचा है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोलारस जितेन्द्र सिह मावई, चौकी प्रभारी लुकवासा एस आई रामराजा तिवारी , प्र.आर. भूपेन्द्र तौमर , प्र.आर. नरेश दुबे , प्र.आर. दिलीप सिंह, प्र आर विशाल सिंह ,आर. पुष्पेन्द्र रावत आर. सौरभ पचौरी आर वीरेन्द्र गुर्जर , आर युधिष्ठबर सिंह आर नाहर सिंह की विशेष भूमिका रही ।
