मां-बेटी के साथ जमकर मारपीट : मोबाइल चोरी की शिकायत करने पर आरोपियों ने दिव्यांग बेटी और उसकी मां को पीटा

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी कस्बे में मारपीट के केस में राजीनामा नही करने पर दबंगों द्वारा एक दिव्यांग युवती और उसकी मां के साथ पुनः मारपीट करने का मामला सामने आया है। दिव्यांग युवती और उसकी मां ने घटना की रिपोर्ट पोहरी थाने में दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने इस मामले में एनसीआर दर्ज कर मामले से पल्ला झाड़ लिया।जिसके बाद दिव्यांग युवती ने इसकी शिकायत एसपी को दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार ममता पुत्री विद्यापुरी गोस्वामी निवासी केदारेश्वर पोहरी ने बताया कि जुलाई माह में उसके घर से 21 हजार रुपए और एक मोबाइल चोरी हो गया था। जिसका संदेह उसने पड़ोसी सूखा कुशवाह पर जताया था जिसको लेकर सूखा कुशवाह ने उसके साथ मारपीट कर दी जिसकी रिपोर्ट उसने थाने में दर्ज कराई थी इसी रिपोर्ट में राजीनामा के लिए सूखा कुशवाह उस पर दबाव बना रहा था। मना करने पर सूखा कुशवाह और उसके परिवार ने 21 दिसंबर 2023 को उसकी और उसकी मां के साथ मारपीट कर दी। थाने पर रिपोर्ट करने पर पुलिस ने उचित कार्यवाही नहीं की इससे परेशान दिव्यांग युवती ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *