बैराड़ में अयोध्या से आए अक्षत कलश वितरण का कायक्रम संपन्न : 9 मंडलो के कार्यकर्ता 105 गांव मे घर-घर जाकर देंगे पीले चावल

बैराड़। करीब करीब पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या जी में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है। यहां आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए देश भर में राम भक्तों को पीला चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है। इसके साथ ही गांव—गांव तक अयोध्या से आए अक्षत कलश को भेजकर कर आमंत्रित किया जा रहा है। जिसकी जिम्मेदारी विश्व हिन्दू परिषद को दी गई है।
बीते 1 दिसंबर को अयोध्या से आए पुजित अक्षत कलश को रामजानकी मंदिर पर रखा गया था। जहां आज सोमबार को विश्व हिन्दू परिषद और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने उनके मंडलों के कार्यकर्ताओें को बुलाकर कलशों को गांव गांव पहुंचाने का कार्य रामजानकी मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर किया गया है। इस दौरान बैराड़ के 9 मंडलों के कार्यकर्ता मंदिर पहुंचे जहां से कलश और राम भगवान के मंदिर के चित्र का पत्रक लेकर गांव के लिए रवाना हुए है। बता दें कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक यह अभियान चलाया जाएगा।
यह कलश बैराड़ के 9 मंडल गोवर्धन, ककरौआ, गाजीगढ़, रायपुर, देवपुरा, नदौरा, टोरिया, ऐंचबाढ़ा, गोपालपुर आदि मंडलो में भेजे गए है। इस दौरान कार्यक्रम मे उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद के जिलाअध्यक्ष रामसिंह यादव ने बताया कि सैकड़ो वर्षों के संघर्ष के बाद सनातनियों का सपना पूरा हो रहा है। अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है, जहां आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पहुंचने का क्रम आरंभ हो जाएगा। हालांकि आरम्भ के दो महीने यहां आरक्षित है इसलिए सामान्य श्रद्धालु मार्च महीने में ही दर्शन के लिए जा सकते हैं।
इसके साथ विश्व हिन्दू परिषद के जिलामंत्री विनोद पुरी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में तीर्थ यात्रा और पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या अपने उत्कर्ष पर होगा और भारत में सर्वाधिक पर्यटक, धार्मिक पर्यटन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। जिस तरह से काशी ने पर्यटन के क्षेत्र में गोवा को पछाड़ दिया है, आशा है कि अयोध्या जी काशी से भी आगे निकल जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है कि हमारे जीवन काल में ही यह महान कार्य पूरा हुआ है, इसलिए सभी सनातनियों को कम से कम एक बार यह प्रयास अवश्य करना चाहिए कि अयोध्या पहुंचकर भगवान श्री राम लला के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य करें।
इस दौरान कार्यक्रम में विहिप जिला सत्संग प्रमुख दिलीप मरैया, खंड संघचालक अजयशंकर त्रिपाटी, नागेन्द्र शर्मा, अंकुर गर्ग, मधुसुदन शर्मा, विहिप मंत्री अंकित गुप्ता,बजरंग दल संयोजक प्रिन्स प्रजापति, अभिषेक पांडे, सनील शर्मा सहित नगरभर के दो सैकड़ा की संख्या में मौजूद रहे।
22 जनवरी हो होगी एक और दिवाली
अयोध्या जी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दिन नगर में भी भव्य आयोजन की तैयारी है। सभी सनातनियों से आग्रह किया गया है कि इस दिन को भी दीपावली की तरह मनाते हुए घरों में दिए जलाए, रोशनी करें और आतिशबाजी की जाए। हर घर दिवाली, हर गांव दिवाली मनाने की तैयारी की जा रही है।अब एक से 15 जनवरी तक घर-घर पहुंचकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अक्षत स्वरूप पीले चावल भेंट कर नगर- नगर और शहर- शहर से श्रद्धालुओं को आमंत्रित करेंगे। इस अवसर पर अक्षत कलश के दर्शन के लिए बड़ी संख्या श्रद्धालु जुटे ।
