डॉ सतीश के हाथ पैर तोड़ने बाले शतिर बदमाश को POLICE ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक शातिर बदमाश को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लोहे का सरिया बरामद किया है। बता दें कि आरोपी ने 3 माह पहले डॉक्टर सतीश खरगवाल की अपने साथी शातिर बदमाश पुरुषोत्तम जाटव के साथ मिलकर लोहे के सरिया से मार पीट कर दोनों हाथ तोड़ दिए थे।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना करैरा टीम ने आरोपी संजय जाटव उर्फ संजीव जाटव निवासी न्यू कॉलोनी करैरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी संजय जाटव ने दिनांक 18/9/23 को अपने साथी पुरुषोत्तम जाटव निवासी फिल्टर रोड करैरा के साथ पुरानी रंजिश को लेकर डॉक्टर सतीश खरगवाल निवासी न्यू कालोनी करैरा को लोहे के सरिए से मारपीट कर कई चोटें पहुंचाई थी। डॉक्टर के दोनो हाथ तोड़ दिए थे।
इस प्रकरण में आरोपी संजय जाटव उर्फ संजीव जाटव के विरुद्ध कार्यवाही कर लोहे का सरिया जब्त किया गया। पुलिस थाना करैरा ने आरोपी संजय उर्फ संजीव जाटव व पुरुषोत्तम जाटव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 656/ 23 धारा 323, 324 ,325 ,341, 294 506,34 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस थाना करैरा टीम में सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक राधे जादौन व अनूप द्विवेदी शामिल रहे ।
