10 हजार की गड्डी दिखाकर बुजुर्ग से इस तरह ठग लिए 7 हजार, कोतवाली में शिकायत-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां दो अज्ञात ठगों ने एक बुजुर्ग को निशाना बनाते हुए 10 हजार की गड्डी दिखाकर 7 हजार रूपए ठग लिए। इस मामले की शिकायत पीडित बुजुर्ग ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने बुर्जुग की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रताप सिंह गुर्जर निवासी छत्री कॉलोनी शिवपुरी ने पुलिस थाना कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है उसके पास एक युवक आया उसने उसे उसके समधी का बेटा बताया। उसने बुजुर्ग से कहा कि उसे एक मशीन खरीदना है। वह मशीन 12 हजार की आ रही है। आप अगर चलोगे तो वह दुकानदार उस मशीन को 12 हजार की जगह 10 हजार में दे देगा। उसके बाद बुजुर्ग उसके साथ चला गया।
तभी वह उससे बात करने लगा। जिसपर उसने बुजुर्ग से कहा कि आपके पास कुछ पैसे है क्या। जिसपर से बुजुर्ग ने उससे कहा कि उसके पास तो 7 हजार रूपए ही है। जिसके चलते आरोपीयों ने बुजुर्ग को 10 हजार रूपए की गड्डी देते हुए कहा कि इस गड्डी में से वह उसके 7 हजार ले ले बांकी के पैसे वह बाद में ले लेगा। और उसके बाद वह दोनों वहां से भाग गए। बुजुर्ग ने जब गड्डी देखी तो उसमें कागज थे। जिसके चलते पीडित ने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में की है।
