करैरा से रमेश खटीक जब तक नहीं जीतेंगे जूते नहीं पहनूंगा, विधायक ने जीतने के बाद पहनाए जूते- KARERA NEWS

शिवपुरी। इन दिनों चुनाव के नतीजों के बाद अब समर्थकों के एक से एक किस्से सामने आने लगे है। आज कक्काजू की हार पर एक बुजुर्ग द्धारा मुण्डन कराए जाने का मामला सामने आया था अब दूसरा मामला करैरा विधानसभा से सामने आया है। जहां भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक के समर्थक ने चुनाव से पहले एक प्रण लिया कि अपने नेता के चुनाव जीतने तक वह पैरों में कुछ नहीं पहनेगा। उसने जूते-चप्पल छोड़ दिए। वहीं रमेश खटीक के जीतने के बाद उन्होंने अपने समर्थक दीवान वैश को अपने हाथों से जूते पहनाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार दीवान वैश निवासी नया गांव ने चुनाव से पहले प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक करैरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक करैरा विधानसभा से विधायक नहीं बन जाते, तब तक वह जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। इसके बाद दीवान वैश बिना जूते-चप्पल पहले भाजपा प्रत्याशी के चुनाव के प्रचार-प्रचार में जुट गए थे। आखिरकार 3 दिसंबर को परिणाम सामने आए जिसमें रमेश खटीक को जीत मिली।

करैरा विधायक रमेश खटीक ने कहा- टिकट की उम्मीद सभी को थी। वहीं जीत पाना काफी कठिन था, लेकिन असंभव नहीं था। करैरा विधानसभा क्षेत्र का भाजपा कार्यकर्ता टिकट मिलने के दिन से सक्रिय हो गए, लेकिन जिस दिन मुझे टिकट मिला था, उसी दिन मेरे शुभ चिंतक दीवान वैश ने चुनाव जीतने के बाद ही जूते-चप्पल पहनने का प्रण ले लिया था। मैंने उन्हें ऐसा नहीं करने का आग्रह भी किया था, लेकिन दीवान नहीं माने थे।

आखिरकार कार्यकर्ताओं और शुभ चिंतकों की मेहनत और जनता के सहयोग से चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज कराई। जीत के बाद कुछ रोज बाद वह दीवान वैश से मिले और उन्हें जीत के बाद उन्हें अपने हाथों से जूते-चप्पल पहनाए थे।

बता दें करैरा विधानसभा का चुनाव भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक और कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव के बीच कांटे का रहा था। काउंटिंग के अधिकतर राउंड में कांग्रेस आगे रही, लेकिन आखिरी के कुछ राउंड में भाजपा ने बढ़त बना ली। इसके बाद वे जीत गए। करैरा में भाजपा की जीत महज 3103 वोटों से हुई। यह शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा में सबसे कम मतों से जीत थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *