SHIVPURI NEWS- कक्काजू की हार से खुश युवक ने कराया मुंडन:इस दिन के लिए 15 साल से कर रहा था इंतजार

शिवपुरी। आज पिछोर विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्ग ने अपना मुंडन कराया है। यह मुंडन उन्होेने ​फैशन के चलते नहीं ​कराया और न ही परिवार में कोई हताहत हुई है। यह मुण्डन कराया है उन्होंने केपी सिंह कक्काजू की हार से खुश होकर। इस हार का इंतजार बुजुर्ग बीते 2008 से कर रहा था।

दरअसल जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र के जराय गांव के गोविंद सिंह लोधी उम्र 55 साल ने आज मुण्डन संस्कार कराया है। इसके पीछे की जब बजह पूछी गई तो गोविंद सिंह ने बताया है कि बीते साल 2008 की बात है, जब मेरे भाई की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। तब भाई की संपति को एक औरत ने अपने नाम करवा लिया था। मैं फरियाद लेकर तत्कालीन पिछोर विधायक केपी सिंह के पास गया था। विधायक ने मुझसे पूछा कि कहां से आया है जब मैंने बताया कि गोविंद हूं, जराय गांव से आया हूं। यह सुनकर विधायक ने मेरा आवेदन फाड़ दिया।

मुझे थप्पड़ मारकर वहां से भगा दिया था। मैंने उसी दिन प्रण कर लिया कि विधायक केपी सिंह जिस दिन हारेगा, उसी दिन अति का अंत होगा। 2008 से आज 15 सालों तक मुझे इस दिन का इंतजार करना पड़ा। मेरा सपना पूरा हुआ तो मैंने अपनी दाढ़ी, मूंछ और सिर का मुंडन करवाया है। अब मेरे दिल को शांति मिली है।

यहां बता दे कि पिछोर से लगातार 6 बार यानी 30 साल विधायक रहे केपी सिंह कक्काजू इस बार अपनी विधानसभा को छोडकर शिवपुरी विधानसभा से चुनाव लडे थे। इस ​चुनाव में उनका सामना देवेन्द्र जैन से हुआ। जहां देवेन्द्र जैन ने 43 हजार मतों के बडे अंतर से उन्हें चुनाव हराया है। इस हार से खुश होकर गोविंद सिंह ने यह कदम उठाया है। यहां बता दे कि इससे पहले फूल सिंह बरैया का भी एक वीडियों सामने आया था।

जिसमें वह कहते नजर आए थे कि इस चुनाव में भाजपा महज 50 सीटों पर सिमट जाएगी। अगर भाजपा की 50 से अधिक सीटें आएगी तो वह अपना मुंह काला कर लेंगे। जिसपर से भाजपा की 163 सीटें आने पर उनका यह वीडियो जमकर वायरल हुआ और इस वीडियों के बायरल होने के बाद वह भोपाल पहुंचे। जहां पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उन्हें सांकेतिक तौर से काला टीका लगाकर उनके इस प्रण को पूरा कराया।

वीडियों यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *