दो लोडिंग वाहन की आमने-सामने से भिड़ंत में एक किसान की मौत दो गंभीर घायल

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली क्षेत्र के सिंहनिवास गांव के पास कुअंरपुर रोड से आ रही हैै। जहां आज शुक्रवार सुबह 5 बजे लोडिंग वाहन की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक किसान की मौत हो गई, वहीं तीन किसान घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस रखवाया गया है। इस हादसे की वजह कोहरा भी हो सकता है। बताया गया है कि सुबह कोहरे की वजह विजिबिलिटी कम थी इसके चलते दोनों लोडिंग वाहन आपस में टकरा गए। कोतवाली पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार तीन पहिया लोडिंग वाहन में सब्जी भरकर शिवपुरी की सब्जी मंडी में सब्जी बेचने कुछ किसान आ रहे थे। तब ही ये हादसा हुआ इस घटना में गंभीर घायल हुए खेरिया गांव के रहने वाले 52 साल के किसान कल्याण रावत की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई।

वहीं राजू कुशवाह, रामसेवक कुशवाह और वीरू कुशवाह भी इस घटना में घायल हुए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *