15 साल पहले आदिवासी महिला ने सोनी से की शादी,अब चाचा उसे रखने तैयार नहीं,SP से लगाई गुहार

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे एक दंपत्ति ने अपने ही चाचा पर प्रताणित करने का आरोप लगाया है। इस दंपत्ति का आरोप सिर्फ इतना है कि उन्होंने बीते 15 साल पहले घर से भागकर लव मैरिज शादी कर ली थी।
आज पुलिस अध़ीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आए महिला लक्ष्मी आदिवासी ने बताया कि वह रन्नौद क्षेत्र की रहने बाली है उसने बीते 15 साल पहले सोनी समाज के एक युवक से भागकर शादी कर ली थी। शादी के बाद से दोनो पति पत्नि जयपुर में रह रहे थे। चार दिन पहले दोनों वापस लौट कर शिवपुरी अपने घर आए लेकिन इतने साल गुजर जाने के बाद हालात बदल गए। अब दोनों में रहने नहीं दिया जा रहा इसलिए दंपति ने एसपी मदद की गुहार लगाई है।
लक्ष्मी आदिवासी ने बताया कि भाग कर लव मैरिज करने के बाद में जयपुर में अपने पति विवेक सोनी के साथ रहने लगी थी। उसका पति नल फिटिंग की मजदूरी कर जयपुर में गुजारा करने लगा था, परिवार में दो बच्चे भी जन्में। लक्ष्मी आदिवासी ने बताया कि उसके शहर के महल कॉलोनी जैन मंदिर के पास ससुर ध्रुव शंकर सोनी के नाम पर एक मकान है जिसमें उसके ससुर उसका देवर और चाचा रहते हैं। उनके हिस्से में आने वाले मकान में चाचा शिवशंकर सोनी ने कब्जा कर लिया है। चार रोज पहले वह अपने पति और दो बेटों के साथ जयपुर से वापस लौटकर अपने घर पहुंची थी लेकिन यहां उसके चाचा शिवशंकर सोनी ने उसे रहने के लिए जगह नहीं दी। जबकि उसके ससुर ने चुप्पी साध ली गई।
लक्ष्मी का कहना है उसका ससुर और देवर चाहता है कि हम लोग अपने घर में रहे लेकिन मेरे पति के चाचा घर में नहीं रहना देना चाहते हैं। लक्ष्मी ने बताया कि दो दिन पहले जब मेरे पति विवेक ने अपने चाचा से जगह को खाली करने के लिए कहा तो उसके साथ मारपीट करते हुए पति को 151 की धारा में बंद करवा दिया था। इसके बाद मुझे मेरे बच्चों को सामान सहित घर से बाहर निकाल दिया था। मेरे ससुर ने मेरे देवर के हिस्से वाले मकान में हमें पनाह दी है।
लक्ष्मी का कहना है उसके मेरे पति के चाचा शिवशंकर का कहना है कि वह आदिवासी समाज से है इसीलिए मुझे व मेरे परिवार को जगह नहीं जाएगी। इसी की शिकायत लेकर वह अपने पति के साथ एसपी ऑफिस पहुचीं है और मदद की गुहार लगाई है।