26 साल की महिला ने खांसी की दवाई समझकर पी ली कीटनाशक दवा,गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के खोदा गांव के आ रही है। जहां बीते रोज एक महिला ने खांसी की दवाई समझकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे महिला की तबियत बिगडने लगी। महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां महिला की हालात नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवती पत्नी श्याम सिंह पाल उम्र 26 वर्ष निवासी खोदा थाना बैराड़ ने मंगलवार की खांसी की दवाई समझकर बकरियों में जुएं मारने का कीटनाशक पी लिया जिससे सोमवती पाल की हालत बिगड़ गई। बाद में परिजनों ने सोमवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है।
Advertisement