अज्ञात वाहन ने बाईक सबार को रौंदा,एक की मौत,एक की हालात नाजुक

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव से आ रही है। जहां नरवर रोड पर अपने घर से राशन लेने जा रहे दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार अमोला क्रेशर निवासी अमर उम्र 19 साल पुत्र वीरेन्द्र आदिवासी रविवार की दोपहर अपने साथी विजय आदिवासी उम्र 20 साल के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम रामपुरा स्थित उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में नरवर रोड पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों युवकों में तेजी से टक्कर मार दी। इस हादसे में अमर सिंह की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं विजय गंभीर घायल हुआ है। विजय को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इधर, पुलिस ने अमर के शव का पीएम कराकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *