कृष्णकांत साहू की कार से पुलिस ने जप्त किए 7 लाख 22 हजार रूपए,कारण नहीं बता पाए

शिवपुरी। इन दिनों चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश पुलिस एक्शन मूड में है। चुनाव में पैसे के जरिए व्यवधान पैदा न हो इस उद्देश्य से शिवपुरी पुलिस लगातार चैकिंग कर रही है। इस चैकिंग के दौरान बीते ​रोज दिनारा थाना पुलिस को सफलता मिली थी अब करैरा थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार को पकडा है। इस कार से पुलिस ने 7 लाख 22 हजार 500 रूपए नगदी पकडे है।

चुनाव को लेकर पुलिस ने लगाई चैकिंग में कल करैरा थाना पुलिस ने रात्रि में ग्राम काली पहाडी हाईवे झांसी रोड करैरा पर चैकिंग लगाई गई ,चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक UP 16 AJ 7450 झाँसी तरफ से आई जिसे रोक कर चैक किया व कार चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कृष्णकांत पुत्र जीवनलाल साहू उम्र 27 साल निवासी टीला रोड करैरा बताया।

जब पुलिस ने कार के चैकिंग की तो इस कार में काले रंग का एक बैग रखा हुआ था। जब बैंग को अंदर चैक किया तो इस बैंग में 7 लाख 22 हजार 500 रूपए नगद मिले। जब पुलिस ने उससे पूछा कि वह इतने रूपए चुनाव के दौरान कहा ले जा रहा है तो वह पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके चलते पुलिस ने इस पैसों को विधिवत जप्त कर लिया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा, एफएसटी टीम 03 प्रभारी ओपी तिवारी ,मोहन सिह वघेल,अनूप ,हरेन्द्र ,आलोक,संजीव , गजेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *