आप के घोषित प्रत्याशी अनूप गोयल ने दिया भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जैन को समर्थन

शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनूप गोयल ने गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दे दिया। आप जिलाध्यक्ष ने इसे जल्दबाजी बताया। इससे पहले शिवपुरी के ही राकेश जैन आमोल ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन कर ली थी। इन दोनों नेताओं के भाजपा में शामिल होने से वैश्य समाज एक होता दिखाई दे रहा है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने हाल ही में शिवपुरी विधानसभा से अपना उम्मीदवार अनूप गोयल को बनाया था। लेकिन आज आप पार्टी के उम्मीदवार अनूप गोयल ने शहर की अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित समाज की बैठक में अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन को दे दिया। इस बारे में अनूप गोयल का कहना कि उन्होंने फिलहाल भाजपा के प्रत्याशी को समर्थन दिया है। फिलहाल पार्टी को नहीं छोड़ा है। इस पर आगामी समय में विचार करेंगे। इस घटनाक्रम को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र जैन ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। लेकिन अनूप गुप्ता ने जल्दबाजी कर दी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *