15 साल की किशोरी के साथ RAPE के बाद किशोरी को बेहोश छोडकर भाग गया था सत्यम,पुलिस ने दबौच लिया

शिवपुरी। खबर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते 17 अक्टूबर को एक किशोरी के साथ रेप की बारदात के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने आज शिवपुरी से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय ममें पेश किया। जहां से माननीय न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बीते 17 अक्टूबर को ग्राम डेडरी में एक 15 साल की किशोरी अपने घर से पटौर में गई थी। तभी गांव का ही सत्यम शर्मा वहां जा पहुंचा और उसने किशोरी को पकडकर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 (3), 342, 506 IPC3/4 POCSO ACT के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। यह आरोपी पुलिस को चमका देकर फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने आज दबौच लिया है।