20 को होनी थी बेटी की सगाई: सगाई के लिए घर में ज्वेलरी सहित नगदी रखी थी,चोरों ने पार कर दी,SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के न्यू दर्पण कॉलोनी से आ रही है। जहां अपनी बेटी की सगाई के लिए एक परिवार ने पाई पाई जोडकर पैसे एकत्रित किए और उन पैसों को रात्रि में चोरों ने पार कर दिया। इस मामले की शिकायत पीडित परिवर ने पुलिस अधीक्षक से की है। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया ह।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए रजक परिवार ने बताया है कि वह शहर के न्यू दर्पण कालोनी में रहते है। परिवार की सदस्य कविता रजक पत्नी श्रीनारायण रजक ने बताया कि उसकी बेटी की सगाई 20 अक्टूबर को होनी थी। इसके लिए बेटी को देने 1 लाख 75 रूपए नगदी और एक सोने की चेन, एक चांदी और एक सोने की अंगूठी, कान के टॉक्स(सोने), बाली, बिछिया और नाक की लौंग पाई पाई इकट्ठा कर की थी।

इसके साथ अपने रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर पौने दो लाख रूपए जमा किया थे। जिन्हें 17 अक्टूबर की रात अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। इसकी शिकायत फिजिकल थाना पुलिस में की थी लेकिन अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। जबकि कल 20 अक्टूबर को बेटी की सगाई का दिन है इसी के चलते आज वह एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंची है।

इनका कहना है
इस मामले में स्वयं मौके पर पहुंची थी और पूरे मामले की जांच की। इस मामले में परिजन जो घटना बता रहे है उससे पुलिस संतुष्ठ नहीं है। पुलिस को यह मामला संदेहाष्पद लग रहा है। जिसके चलते हम मामले की जांच कर रहे है। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
रजनी चौहान,निरीक्षक,थाना फिजीकल

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *