शहर में चैन स्नैचिंग: नवल बेडई बाले की धर्मपत्नी प्रीति यादव का मंगलसूत्र खींच ले गए बाईक सबार

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के बाबू क्वार्टर रोड से आ रही है। जहां आज सुबह अपने घर से माता के मंदिर पर दर्शन करने जा रही नवल बेडई बाले की पत्नि के गले से अज्ञात बाईकर्स बदमाश मंगलसूत्र छीनकर भाग गए। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना फिजीकल में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर के सबसे प्रसिद्ध नवल बेडई बाले नबल यादव की पत्नि प्रीति यादव सुबह 5 बजे अपने घर से शीतला माता मंदिर पर दर्शन करने जा रही थी। उसकेि साथ उसके पडौस की महिलाए भी थी। परंतु उसकी साथी महिलाए आगे निकल गई और वह अकेली पीछे रह रही। तभी पीछे से एक बाईक सवार युवक आया और वह पास से निकला।

और उसके बाद उसने महिला को अकेली देखा तो वह बापस लौटा और उसने बाईक को घुमाकर महिला के गले से सोने का 2 तोले का मंगलसूत्र छीन लिया और मौके से फरार हो गया। प्रीति यादव ने बताया है कि आरोपी मूंह पर मास्क लगाए हुए था और काली टीशर्ट पहना था। इस मामले में थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया है कि उन्होंने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 384 में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह यानी अंधेरे की है। जिसके चलते उक्त युवक सीसीटीव्ही में कैद तो हुआ है परंतु उसकी बाईक की लाईट जलने से उसमें गाडी का नंबर दिखाई नहीं दे रहा। साथ ही यह अंधेरे का मामला है तो उसका चेहरा भी सीसीटीव्ही में दिखाई नहीं दिया। जिसके चलते पुलिस अब अन्य सीसीटीव्ही खंगाल रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *