तेज रफ्तार आयशर ने 3 को उडाया,एक की मौत,दो की हालात नाजुक

शिवपुरी। खबर जिले के लुकवासा चौकी क्षेत्र के पचावली पुल के पास से आ रही है। जहां आज एक तेज रफ्तार आईशर गाडी ने बाईक पर सबार तीन लोगों को उडा दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार मिंटू और पिंटू निवासी अनंतपुर बेलदारी का काम करते थे। उनके गांव के पास में ही पीएचई की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। इस टंकी पर रात में चौकीदारी करने मेहरवान पुत्र श्रीलाल परिहार उम्र 50 साल निवासी अनंतपुर जाता था। आज शाम वह अपने घर से खाना खाकर चौकीदारी करने जा रहा था। तभी मिंटू और पिंटू ने उससे कहा कि उसे वह बाईक से अपने साथ लेकर चल रहे है।

और दोनोें उसे बाईक से लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में पीछे से आ रही तेज रफ्तार आईशर बाहन क्रमांक एमपी 04 जीबी 5911 के चालक ने तेजी और लापरवाही से बाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे मेहरवान की दर्दनाक मौत हो गई। वही इस हादसे में मिंटू और पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने बाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *