क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर एवं उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से फसलों के नुकसान के सर्वे को लेकर कोलारस बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले किसानों के साथ आज मंगलबार को एप्रोच रोड़ से एक रैली का आयोजन किया गया यह रैली नगर के मुख्य मार्ग एप्रोच रोड एबी रोड जगतपुर होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पांच सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन देते हुए बताया कि क्षेत्र में अक्टूबर महीने की 2 तारीख से लगातार संपूर्ण क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा से किसानों की फसल जैसे सोयाबीन उड़द मूंग बाजरा मक्का टमाटर सहित आदि सभी फसलें पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है। किसानों की दुर्दशा को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र फसलों का सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा एवं बीमा राशि दिलाई जावे किसानों के बकाया बिजली बिल माफ किए जाए इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता एवं सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *