BSF ने पुलिस के साथ मिलकर निकला शिवपुरी में फ्लैग मार्च: अब विधानसभा चुनाव तक शिवपुरी मे रहेगा यूनिट का डेरा

शिवपुरी। आज शहर में आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए शिवपुरी पुलिस द्वारा शहर के सभी थानों के पुलिस बल और BSF के जवानों ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। जैसा कि हम बता दें कि शिवपुरी विधानसभा की पांचों विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव कराने की दृष्टिकोण से आज से BSF की 15 बटालियन के जवानों ने अपना डेरा शिवपुरी में डाल लिया है। अगले कुछ दिनों में BSF के जवान पांचों विधानसभाओं में क्षेत्रीय पुलिस के साथ फ्लैग मार्च निकालेगी।
आज शाम 5 बजे फ्लैग मार्च की शुरुआत पुलिस लाइन से करते हुए कोर्ट रोड़, माधव चौक,कमलागंज, बाबू क़्वार्टर, फिजिकल क्षेत्र, पुरानी शिवपुरी क्षेत्र, झांसी तिराहा, गुरुद्धारा चौहारा, राजेश्वरी रोड़ होते हुए वापस पुलिस लाइन में फ्लैग मार्च का समापन हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान मुख्य रूप से एडिशनल एसपी संजीव मुले और बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सौरभ बिश्नोई शामिल रहे।
एडीशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि विधानसभा चुनाव में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्र से करीब 150 की संख्या के लगभग बीएसएफ के भेजे गए हैं। जिनके द्वारा आज क्षेत्रीय भ्रमण के लिए डोमिनेशन मार्च निकाला गया है। अगले कुछ दिनों में जिले की सभी विधानसभाओं में बीएसएफ के जवान अलग-अलग टुकड़ियों में बंट कर क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ मिलकर डोमिनेशन मार्च निकालेगी। बीएसएफ की यह टुकड़ी मतदान के समय तक शिवपुरी में ही रुकेगी।
