तीन माह पहले चोरी: पुलिस ने चोर को दबौचा,7 लाख का माल बरामद

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक घर से 3 माह पहले हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफास करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया 7 लाख रूपए का माल भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते तीन माह पहले मुकेश रजक निवासी पोटियानी ने पुलिस थाना खनियांधाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर से किसी अज्ञात चोर ने चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने पुलिस थाना खनियांधाना को शक्त निर्देश देते हुए चोरी की घटना को ट्रैस करने का टास्क दिया। जिसपर से पुलिस ने अपने मुखबिर सक्रिय किए। जहां मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त बारदात को अंजाम देने बाला आरोपी पनिहरा तिराहे पर खडा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने जब युवक को घेरकर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम कल्लू उर्फ अरविंद रजक निवासी मायापुर थाना क्षेत्र बताया।
जब पुलिस ने आरोपी का थैला को चैक किया गया तो उसमे चार चूड़ी सोने दो मंगलसूत्र एक जोडी झुमकी, एकपुताईया सोने की, 6 मोती सोने की, एक करधोनी चाँदी एक कमर पेटी चाँदी। एक जोडी पाजेब चाँदी चार सिक्का चाँदी, एक जोडी पपाल चाँदी रखे मिले बरामद माल – उक्त चोरी का बरामद माल कीमती 7,00000 रुपये का जप्त किया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव, अरबिन्द सिहं चौहान, प्रकाश कौरव, लाल सिंह, बलराम अरूण मेवा फोरस, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।