अचानक खेत में पकी खडी मक्का की फसल में लगी आग,फसल जलकर राख हो गई

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र के टोरिया गांव से आ रही है। जहां खेत में कटी पड़ी मक्का की पकी पकाई फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क गई। किसान को आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फसल को आग के हवाले कर दिया गया। किसान ने इसकी शिकायत इंदार थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने सोमवार की दोपहर मौके का मुआयना कर मामले कि पड़ताल शुरू कर दी है।
टोरिया गांव के रहने वाले किसान प्रदीप यादव ने बताया कि मैंने 30 बीघा खेत में मक्के की फसल लगाई थी। फसल पकने के बाद रीपर मशीन द्वारा कटवाई गई थी। इसके बाद फसल खेत में कटी हुई पड़ी थी। रविवार रात करीब 12 से 1 के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। इसकी सूचना मुझे मेरे चचेरे भाई ने दी थी। रात 2 बजे मैं और मेरे परिजन खेत पर पहुंच गए थे।
प्रदीप ने बताया कि 30 बीघा खेत में कटी पड़ी हुई मक्का की फसल को आग से बचाने के लिए ट्रैक्टर से भड़की आग से कुछ दूर खेत को जोत दिया था। इसके अतिरिक्त पानी सहित हरी झाड़ियों की मदद से करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया था। इसके बावजूद आगजनी की इस घटना में करीब चार बीघा खेत में कटी हुई पड़ी मक्का की फसल जलकर खाक हो गई। इससे मुझे करीब 1 लाख 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।