घर के बाहर खेल रहे 8 साल के मासूम को बाहर मिल गया डेटोनेटर,तेज धमाके के साथ फटा,मासूम गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के करई गांव से आ रही है। जहां आज सुबह घर के बाहर खेल रहे एक 8 साल के मासूम के हाथ एक डेटोनेटर फट गया। जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। प​रिजन मासूम को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां मासूम का इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार एक 8 साल का मासूम विराट आदिवासी घर के बाहर कहीं से अपने हाथ में बारूद से भरा पटाखा ले आया था। उसमें दो तार निकले थे, जो अज्ञात कारणों से फट गया। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी थी। मैंने बाहर आकर देखा तो बेटा विराट घायल पड़ा था। उसके हाथ और पैर बारूद में हुए विस्फोट से झुलस गए थे।

विदित हो कि सुरवाया थाना क्षेत्र के करई-गंगोरा क्षेत्र में अवैध रूप से पत्थर की खदानें संचालित होती है। संभवत उन्हीं खदानों में विस्फोट के लिए उपयोग होने वाला बारूद बच्चे के हाथ में पड़ गया होगा। जिसमें हुए धमाके से वह घायल हो गया। अब माूसम का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *