ऑपरेशन नशे पर प्रहार: DM ओर SP ने चैक किए 2 मेडीकल दोनों पर मिली अनियमितताये

शिवपुरी। शहर में पैर पसारते जा रहे नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए कलेक्टर-एसपी द्वारा संयुक्त रूप से आपरेशन नशे पर प्रहार शुरू किया है। इसी क्रम में सोमवार के देर शाम कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल शहर का भ्रमण करने निकले।

इस दौरान उनके साथ पुलिस और प्रशासन का अमला मौजूद रहा। इस कार्रवाई के दौरान उनका अमला सबसे पहले तो आदर्श मेडिकल स्टोर लाल माटी, इंदिजा मेडिकल स्टोर टोंगरा रोड पर पहुंचा। दोनों अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में मेडिकल स्टोरों की जांच करवाई।

इस दौरान मेडिकल स्टोरों पर काफी अनियमितताएं पाई गईं। अधिकारियों ने दोनों ही मेडिकल स्टोरों पर उचित वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

वहीं दूसरी ओर यातायात के अमले ने शहर की सड़कों पर रात को शराब पीकर वाहन चलाने वाले छह वाहन चालकों पर धारा 185 के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव, टीआई कोतवाली सुनील खेमरिया भी उपस्थित थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *