बिना हेलमेट के बाईक से जा रहा था बैंक का कर्मचारी, गाडी फिसली और मौत

कोलारस। बैसे तो शिवपुरी पुलिस जागरूकता के लिए जिले में सभी थानों पर पुलिस चालनी कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने सभी पेट्रोल पंपों पर स्पष्ट निर्देश दिए है बिना ​हेलमेट के ​किसी को भी पेट्रोल न दे। उसके बाद भी लोग हेलमेट की आदत डालने तैयार नहीं है। हालात यह है कि शहर में बाईक से जितने भी एक्सीडेंट होते है उसमें से 95 प्रतिशत मौत का कारण हेलमेट ​ही निकलकर सामने आता है। ऐसा ही एक मामला आज फिर प्रकाश में आया है। जहां एक बैंक के कर्मचारी की मौत का कारण हेलमेट नहीं लगाना रहा है।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास बाइक स्लिप होने से एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने उपचार के दौरान ग्वालियर में दम तोड़ दिया।

बताया गया है पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारी दुर्गेश चंदेल निवासी खरेह अपनी बाइक से शिवपुरी से अपने गांव खरैह जा रहा था तभी पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक स्लिप हो थी। जिससे बाइक चालक के गंभीर चोट आई थी बाइक चालक को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए कोलारस अस्पताल लाया गया गंभीर चोट होने के चलते चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया पर बाइक चालक के गंभीर चोट होने के चलते ग्वालियर में उपचार चल रहा था देर रात को युवक ने दम तोड़ दिया है। अब इस दौरान यह देखने को मिला कि अगर यह कर्मचारी हेलमेट लगाकर होता तो शायद उसकी जान बच जाती।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *