चालान से बचने के लिए युवक बोला ऊर्जा मंत्री से बात कराता हूँ, फिर भी हो गया चालान

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में इन दिनों पुलिस एक्शन मूड में है। जिले में सभी थानों की पुलिस हेलमेट ओर ड्रिंक एन्ड ड्राइव पर शहर भर में चालान कर रही है। इसी दौरान सुभाषपुरा पुलिस ने एक युवक को रोका और उसकी जांच की तो युवक शराब के नशे में धुत्त मिला। जिसपर पुलिस ने कार्यवाही की कहा तो युवक भड़क गया और बोला कि अभी ऊर्जा मंत्री से बात कराता हूँ।
जानकारी के अनुसार शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ शहर सहित जिले भर में धारा 185 के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन सवारों को रोका तो चालक शराब के नशे में धुत्त था।
शोहिल उर्फ अजमत पुत्र सलीम खान निवासी ग्वालियर अपने दो साथियों के संग बाइक क्रमांक एमपी07 जेडए 2189 से शिवपुरी आ रहा था। शुक्रवार शाम 6 बजे शोहिल को नशे की हालत में पकड़ा तो ग्वालियर के किसी युवक से बात करा दी।युवक बोला कि मैं आपकी ऊर्जा मंत्री से बात कराता हूं। लेकिन पुलिस ने धारा 185 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इधर शिवपुरी शहर में रविवार की शाम ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 6 लोगों के खिलाफ धारा 185 के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं। जिनमें दो कार, एक बोलेरे, एक मैजिक वैन व दो बाइक सवार शामिल हैं। संबंधितों के प्रकरण कोर्ट में पेश किए जाएंगे। केस में 10 हजार रु. जुर्माना व ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने का प्रावधान है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को बिना हेलमेट 85 चालान काटकर 21250 रु. राजस्व वसूला है।
जिले में आबकारी एक्ट के 9 केस दर्ज किए
सीएम के निर्देश के बाद पुलिस ने रविवार को आबकारी एक्ट के तहत 9 केस दर्ज किए हैं। 32 ढाबों की चेकिंग की गई। सीहौर थाना पुलिस ने धमधौली रोड पुलिया के पास आरोपी जयदेव रावत को 22 क्वाटर अवैध शराब ले जाते पकडा है।