हनुमान मंदिर से चोरों ने पार किए 15 घंटे, घंटों को नहीं ले जा सके चोर,ग्रामीण बोले हनुमानजी का चमत्कार

शिवपुरी। इन दिनों पूरे भारत में बागेश्वर हनुमान सहित कलयुग के संकटमोचन की पूजा हो रही है। इसका जीता जागता उदाहरण सिरसौद थाना क्षेत्र में देखने को मिला है। यहां रात्रि में ​कपराना गांव में श्री हनुमान जी के मंदिर से चोरों ने एक के बाद एक 15 घंटों को चुरा तो लिया। परंतु यह चोर इन घंटों को ले जाने में सफल नहीं हो सके और यह चोर इन घंटों को छोडकर भाग गए। अब इस घटना को ग्रामीण श्री हनुमान जी का चमत्कार मान रहे है।

जानकारी के अनुसार ग्राम कपराना में गांव में प्रसि​द्ध श्री खेरे बाले हनुमान जी का मंदिर है। इस मंदिर में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए मंदिर में टंगे पीतल के 15 घंटों को चुरा लिया। अब सुबह सुबह मंदिर में हुई चोरी की घटना के बाद ग्रामीण परेशान हो गए और तत्काल इस मामले की सूचना सिरसौद पुलिस को दी। और चोरों की तलाश में जुट गए।

परंतु तभी कुछ ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर के घंटे कट्टों में भरे हुए पास ही एक खेत में रखे हुए है। ग्रामीणों का मानना है कि​ यह प्राचीन मंदिर है और इस मंदिर का ऐसा महत्व है कि यहां श्री हनुमान जी पुजारी को भी रात में रूकने की परमीशन नहीं देते। जिसके चलते चोर पहले जरूरत के अनुसार चोरी तो कर ले गए। परंतु उन्हें रास्ते में श्री हनुमानजी ने चमत्कार दिखाया है तब जाकर वह इन घंटों को छोडकर भागे है।

इनका कहना है
मंदिर के घंटों को अज्ञात चोरों ने चुराया था। उसके बाद वह इन घंटों को पास के ​ही खेत में छोडकर चले गए थे। इसमें चोरों ने मंदिर मेें से 3 बडे घंटे और 12 छोटे घंटों को चुराने का प्रयास किया था। परंतु यह चोरी कर नहीं ले जा सके। हम इस मामले की जांच करा रहे है कि आखिर इस बारदात को आखिर किसने अंजाम दिया है।
राजीव दुबे,थाना प्रभारी सिरसौद

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *