टिकिट मिलने से पहले ही रमेश खटीक पर जमींन को खुर्द बुर्द करने का आरोप,ग्रामीण बोले मंदिर की जमींन हथिया ली !

शिवपुरी। जिले के करैरा विधानसभा में टिकिट की दौड में सबसे पहले नंबर पर चल रहे रमेश खटीक के लिए मंदिर की जमींन का मुद्दा गले की हड्डी बनता जा रहा है। न तो इसे उगला जा रहा और न ही इसे निगला जा रहा। इस मामले को लेकर विरोधी ग्रुप भी सक्रिय हो गया है और इस मामले को और ज्यादा तूल देने की तैयारी है। जिसके चलते उनका टिकिट कट सके। इसे लेकर कल मंगलबार को भी ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की है।

कलेक्टर से शिकायत करते हुए निजामपुर के कोमल सिंह ठाकुर ने बताया है कि उसने गाव निजामपुर मगरौनी में करौली माता मंदिर पर बीते 1949 से माता का मेला यहां लगता आया है। यह मेला क्षेत्रबासियों की आस्था का केन्द्र है और इस मेले में हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल होते है। इस मेला प्रांगण के लिए शासकीय सर्वे नंबर 1298 में 0.06 हेक्टेयर जमींन आवंटित है। जबकि रोड के अंदर सरकारी कच्ची सडक सर्वे नंबर 1279/1 रकवा 0.17 हेक्टयर मौजूद है।

कोम​ल सिंह ठाकुर का आरोप है कि इस मेला ग्राउण्ड की जमींन पर सत्ताधारी दल के दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री रमेश खटीक और उनके परिवार के लोग इस जमींन को खुर्द बुर्द कर बेच रहे है। इस जमींन पर रमेश खटीक के परिजनों ने कब्जा जमा रखा है। और दिन व दिन मंदिर प्रांगण की जमींन कम होती जा रही है।

इनका कहना है
यह जमीन हमारी है जो हमारे पिताजी के निधन के बाद हमारे परिवार के नाम फोती नामातंरण में चढी है। यह जो शिकायत की जा रही है यह बिल्कुल झूठी है। हम सरकारी जमींन पर कब्जा क्यों करेंगे।
रमेश खटीक,पूर्व विधायक और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *