इंदौर के तीन शातिर बदमाश सफारी और हथियारों के जखीरें के साथ शिवपुरी में गिरफ्तार

शिवपुरी। आज शिवपुरी पुलिस को उस समय बडी सफलता मिली है। जब पुलिस ने एक सफारी कार से चैकिंग के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद किया है। उक्त बदमाश हाईवे पर किसी बारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इस मामले की सूचना पर सुभाषपुरा थाना पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफारी कार हाईवे पर घूम रही है। इसमें कुछ बदमाश हथियारों के साथ मौजूद है जो हाईवे पर किसी बारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर एसपी ने सुभाषुपरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल को इन आरोपीयों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
जिसपर से पुलिस ने मुडखेडा टोल प्लाजा के पास में चैकिंग पॉइंट लगाया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी गुलरेज पुत्र मकसुद्दीन पटेल उम्र 36 साल निवासी काजी पलासिया थाना खूडेल जिला इंदौर, मोहम्मद शैफान पुत्र मोहम्मद सलीम उम्र 23 साल निवासी महू खान कालोनी गुलाब नगर गेट नम्बर 02 थाना मऊ जिला इंदौर तथा माजिद पुत्र शादिक उम्र 23 साल निवासी काजी पलासिया थाना खूडैल जिला इंदौर से एक 315 बोर का कट्टा, 05 जिंदा कारतूस 315 बोर के कीमती 10000 रुपये , एक पुरानी पिस्टल व 04 जिन्दा कारतूस कीमती 15000 रुपये, एक टाटा सफारी क्रमांक एमपी 09 सीयू 3885 कुल कीमती 1050000, कुल रुपये 150000(एक लाख पचास हजार) नगद, सम्पूर्ण मसरूका कुल कीमती 1225000 (बारह लाख पच्चीस हजार) जप्त कर लिया है।
इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 25/27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया, उक्त कार्यवाही मे थानाप्रभारी सुभाषपुरा कुसुम गोयल, परमाल सिंह, हरी सिंह, संजय जाट,पवन कुमार,काले खान, अर्जुन सिंह,धर्मेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र तोमर, रवि कुशवाह की अहम भूमिका रही।