कम्प्युटर ऑपरेटर एक दिन से था लापता: झांसी में मिली लाश,ट्रेन से कटकर हुई मौत

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के बाबू क्वार्टर रोड से आ रही है। जहां रहने वाले बिजली कंपनी के ऑफिस में प्राइवेट तौर पर कंप्यूटर ऑपरेटर की लाश मंगलवार को झांसी में रेलवे ट्रैक पर कटी पड़ी मिली। युवक घर से सोमवार की दोपहर से लापता था।

जानकारी के अनुसार बाबू क्वार्टर रोड कुम्हार मोहल्ले के रहने वाले 23 वर्षीय युवक विकास पुत्र बसंत प्रजापति सोमवार की दोपहर अचानक से लापता हो गया था। जब वह शाम को घर नहीं पहुंचा तब परिजनों ने फोन पर संपर्क करना चाहा लेकिन विकास ने फोन रिसीव नहीं किया।

इसकी शिकायत सोमवार को फिजिकल थाना में दर्ज करा दी गई थी। विकास की आखरी लोकेशन झांसी में मिली थी। पुलिस की एक टीम विकास को तलाश ने झांसी के लिए रवाना हुई थी। लेकिन विकास की लाश झांसी में रेलवे ट्रैक पर कटे हाल में मिली। फिजिकल थाना पुलिस ने एक्सीडेंट या सुसाइड की वजह जानने का प्रयास शुरू कर दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *