हत्या के प्रयास के आरोपी खुलेआम घूम रहे है,पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर ​पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज एक परिवार ने अपने उपर हुए प्राण घातक हमले के आरोपीयों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस द्धारा आरोपीयों को खुला सरंक्षण देने का आरोप लगाया है। इस मामले में आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज है। परंतु पुलिस आरोपीयों को गिरफ्तार नहीं कर रही।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए भीमलाठ गांव के मोहन सिंह यादव ने बताया है कि उसके परिवार के उपर आरोपी लवकुश,हाकिम,धर्मवीर,रामा,रानी ​ने जानलेवा हमला बोल दिया था। जिससे वह औश्र उसकी पत्नि सिया यादव मरणासन्न हालात में थे। वह बीते 15 दिन तक मेडीकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच जंग करते रहे। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला तो दर्ज कर लिया।

परंतु उसके बाद से यह आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहे है। यह पीडित परिवार को लगातार धमका रहे है कि अगर इस मामले की शिकायत बापस नहीं ली तो वह पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। इस मामले में पीडित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से आरोपीयों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *