पत्नि की हत्या कर 40 साल से पुलिस को चकमा देकर ललितपुर में दूसरी शादी कर रह रहा था 5 हजार का इनामी,पुलिस ने दबोचा

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से आ रही है जहां 40 साल पहले अपनी पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने ललितपुर से दबोच लिया है। उक्त बदमाश लगातार 40 साल से पुलिस को चकमा देकर ललितपुर में रह रहा था।

जानकारी के अनुसार हनुमत सिह पुत्र पल्टू यादव निवासी खनियाधाना ने बीते 40 साल पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद से हनुमत फरार चल रहा था। लगातार पुलिस इस आरोपी पति की तलाश कर रही थी। पर आरोपी का कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था। जिसके चलते शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह भदोरिया ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था।

तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की इस हत्याकांड का आरोपी हनुमत सिह पुत्र पल्टू यादव निवासी खनियाधाना उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के कंधारी गांव में रह रहा है। जिसपर से पुलिस ने उक्त आरोपी को कंधारी से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कंधारी में जमीन खरीद ली थी और उसके बाद उसने वहां दूसरी शादी भी कर ली थी।

इस आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी खनियाधाना रत्नेश सिंह यादव, उप अरविन्द्र सिह चौहान, प्रकाश सिह कौरव, गुलशन सोनकर , अरुण मेवाफरोस, कैशव वंशकार, बच्चीलाल रजक की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *