भीलों से फॉरेस्ट की जमीन से अतिक्रमण छुड़ाने गई गई फॉरेस्ट टीम पर हमला, महिला डिप्टी रेंजर के साथ झूमा झटकी

पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया।
अतिक्रमणकारियों ने महिलाओं को आगे कर वन अमले में शामिल महिला डिप्टी रेंजर से भी झूमाझटकी की। हालांकि का विभाग की टीम भी करीब 50 बीघा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने में सफल हो गई है। मामले की रिपोर्ट उसे थाना मे वर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार वन विभाग का अमला शाम को इंदुर्खी के जंगल में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा था। यहां पर राजस्थान से आए कुछ भील जाति के लोगों ने अस्थाई रूप से टपरिया बना ली गई थी और अस्थाई रूप से यहां रहने लगे थे।
हालांकि यहां खेती आदि शुरू नहीं की गई थी। सूचना मिलने पर वन विभाग के साथ पुलिस वहां पहुंची। कार्रवाई शुरू करते ही करीव आधा सैकड़ा लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इसी दौरान अतिक्रमण कारियों के परिवार में शामिल महिलाओं ने एक महिला डिप्टी रेंजर को पकड़ लिया।
महिलाओं ने डिप्टी रेंजर का गिरेबान खींचने के साथ उनके साथ झूमाझटकी की किसी तरह अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचाया। रेंजर केपीस धाकड़ ने बताया कि हमने जमीन अतिक्रमण से मुक्त करा ली है।
अतिक्रमण हटाने के बाद भी लोग वहीं अपना सामान लेकर बैठे रहे। वहीं कुछ परिवार ट्रैक्टर ट्रालियों में अपना सामान भरकर रवाना हो गए।