8 माह पहले हादसे का शिकार हो गया पत्रकार कुलदीप बैरागी, खेत पर फांसी पर झूल गया

शिवपुरी । खबर शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के भटनावर गांव में एक 28 साल के युवक ने रविवार की शाम फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक का शव घर के एक कमरे में लटका हुआ मिला। भटनावर चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हॉउस भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकरी के अनुसार कुलदीप बैरागी पुत्र परसुराम बैरागी के परिजन अपने खेत पर गए हुए थे रविवार की शाम जब वह वापस घर लौटे तब उन्हें कुलदीप का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस को कुलदीप के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

बताया गया है कि कुलदीप करीब आठ माह पहले सड़क हादसे का शिकार हो गया था। तभी से उसका उपचार जारी था उसे चलने-फिरने में भी तकलीफ होती थी। इस वजह को भी कुलदीप की सुसाइड की वजह मानी जा रही है हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर कुलदीप के सुसाइड की असल वजह जानने का प्रयास शुरू कर दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *