गरीबों का एक माह का हक डकार गया सलैया में पीडीएस माफिया,शिकायत करने पर दे रहा है धमकी

जीतेन्द बुंदेला@ पिछोर । खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के ग्राम पंचायत सलैया से आ रही है। जहां इस पंचायत में संचालित उचित मूल्य की दुकान पर जमकर धांधली जारी है। यहां खुलेआम सेल्समैन भाजपा की धमकी देते हुए गरीबों का हक डकार रहा है। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने 181 पर की है। परंतु उपर से नीचे तक भ्रष्टाचार की जडें जमीं होने के चलते इन पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सलैया में शासकीय उचित मूल्य की दुकान वनोपज मनपुरा भौती के नाम पर यह दुकान संचालित हैै। इस दुकान पर सैल्समेन मनोज लोधी को बनाया गया है। परंतु इस दुकान की पूरी चाबी समिति प्रबंधक अमरसिंह परिहार के हाथों में है। बताया गया है कि समिति प्रबंधक कई बडे नेताओं से कनेक्शन में है। इसके साथ ही उपर से लेकर नीचे तक फैले भ्रष्टाचार के चलते यहां खुलेआम गरीबों के हक पर डांका डाला जा रहा है
इस शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर खुलेआम गरीबों के हक का एक माह का राशन डकार गया। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाईन पर की। परंतु आज दिनांक तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीण प्यारे लाला आदिवासी और नंदलाल आदिवासी ने शिकायत करते हुए बताया है कि उन्हें एक माह का राशन नहीं दिया गया। जब सेल्समेन से राशन की मांग की तो उसने जाति सूचक गालियां देते हुए उसे भगा दिया। ऐसा नही है कि यह पहली बार है। इससे पहले भी उक्त कंट्रोल संचालक यहां लोगों के हक को डकार चुका है।