भाजपा ने माधव चौक चौराहे पर चलाया सदस्यता अभियान

शिवपुरी। बीजेपी मध्य प्रदेश द्वारा एमपी के मन में मोदी सदस्यता अभियान 2023 के तहत आज नगर स्थित माधव चौक चौराहे पर सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान कई लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई सुबह ठीक 10:00 बजे माधव चौक चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सदस्यता को लेकर अभियान चलाया देखते ही देखते बीजेपी का सदस्य बनने के लिए नागरिकों की भीड़ उमर पड़ीं।
सदस्यता अभियान दिन भर चलता रहा अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।इस अभियान से जुड़ने के लिए 7000 230 230 पर नागरिको ने डायल किया और बिना देर किए, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य बनें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजू बाथम, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, महामंत्री सोनू बिरथरे, गगन खटीक, विपुल जैमिनी, वेदांत सविता, नवाब सिंह कुशवाह सहित भाजपा की कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।