अवैध रूप से कट्टा और दो जिंदा राउंड लेकर गांव में घूम रहा था गोविंद रावत,दबौचा

शिवपुरी। आज ​गोवर्धन थाना प्रभारी ने अवैध रूप से कट्टा और जिंदा राउण्ड लेकर घूम रहे एक युवक को दबौचा है। उक्त कार्यवाही के निर्देश पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा आगामी चुनावों के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को दिए गए थे। जिसमें उन्होंने ​जिले के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र मे आगामी चुनावों के देखते हुये शांति व्यवस्था वनाये रखने की तैयारी रखे।

उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में आज थाना गोवर्धन पर मुखबिर सूचना मिली की ग्राम गाजीगढ रोड आदिवासी कालोनी गिरवानी के पास पुलिया पर एक व्यक्ति घटना कारित करने की नियत से अवैध हथियार लिये घूम रहा है ।

उक्त सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गोवर्धन द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रबाना किया, पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति मिला जो पुलिस का आता देख भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा व उसकी उससे नाम पता पूछा तो अपना नाम गोविंद रावत पुत्र नाथू रावत उम्र 31 साल निवासी गिरवानी थाना गोवर्धन का होना बताया पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलासी ली गयी तो उसके कब्जे से अवैध रूप से 315 बोर का कट्टा 2 जिंदा राउंड जप्त किया गया ।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर थाना गोवर्धन पर आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन एसएस सिकरवार और थाना स्टाफ ए एस आई सत्येंद्र तिवारी , जंडेल सिंह, वीरेंद्र सिंह सैलेंद्र धाकड़ , अजीत जाट,नीरज तिवारी की सराहनीय भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *