रोजगार दिवस कार्यक्रम में जिले के 3 हजार से अधिक लाभार्थियों को 45.43 करोड़ के लाभ पत्र वितरित

शिवपुरी। शिवपुरी जिला में व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी द्वारा आज पोहरी रोड़ स्थित जिला पंचायत के सभागार में रोजगार मूलक योजनांतर्गत हितग्राहियों को ऋण हितलाभ के वितरण हेतु जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के मुख्य आतिथ्य में प्रतीक स्वरूप लगभग 30 लाभार्थियों को लाभ पत्र एवं चेक प्रदान किये गये।

इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के तहत कुल 3667 हितग्राहियों को 45 करोड़ 43 लाख 44 हजार की राशि के ऋण, अनुदान एवं लाभ पत्र वितरित किये गये। अतिथियों द्वारा प्रतीक स्वरूप 25 लाभार्थियों को लाभ पत्र एवं चेक प्रदान किये गये। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्‍य आतिथ्‍य में छिंदवाड़ा से आयोजित राज्‍य स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। जिसे उपस्थित जनों ने देखा व सुना।

नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन ने अनेकों रोजगार मूलक योजनाएं संचालित की है। बैंकर्स को ऋण उपलब्‍ध कराने के लिए लक्ष्‍य दिया जाता है। ऐसे युवा जो कहीं भी नौकरी नहीं करते है या फिर नहीं करना चाहते है, वे मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं से जुड़कर स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते है। ऐसे भी युवा है जिन्होंने किसी कारणवश शिक्षा ग्रहण नहीं की और अशिक्षित है, उनके लिए भी शासन द्वारा योजनाएं संचालित की गई है, वे भी उनका लाभ लेकर अपने स्वयं के व्यवसाय के मालिक बन सकते है।उन्होंने कहा कि रोजगार मूलक योजनाओं में आने वाले विभिन्‍न प्रकार के रोजगार, एवं स्‍वरोजगार, ऋण लेकर प्रारम्‍भ किये जा सकते है। जिले में विभिन्‍न प्रकार के मसाला, डेयरी, छोटे-छोटे उदयोग किराना व्‍यवसाय आदि से भी रोजगार को बढाकर स्‍वयं की आय बढाई जा सकती है।

इस रोजगार मेला में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 1587 हितग्राहियों को 3 करोड़ 22 लाख 40 हजार रूपए, समूह बैंक लिंकेज योजना के तहत 415 हितग्राहियों को 18 करोड़ 63 लाख रूपए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत 53 हितग्राहियों को 4 करोड़ 13 लाख रूपए, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत 12 हितग्राहियों को 1 करोड़ 31 लाख 20 हजार रूपए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत 8 हितग्राहियों को 70 करोड़ रूपए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत 1248 हितग्राहियों को 18 करोड़ 75 लाख रूपए की राशि के लाभ पत्र एंव चैक प्रदान किये गये। इसके साथ ही रोजगार मेला अंतर्गत 356 हितग्राहियों को जानकारी भी प्रदाय की गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *